जन्माष्टमी पर भी 5 कोरोना पाॅजिटिव आए, अब 313 हुए

Aug 13, 2020 - 02:02
 0
जन्माष्टमी पर भी 5 कोरोना पाॅजिटिव आए, अब 313 हुए

बयाना भरतपुर

बयाना 12 अगस्त। बयाना में बुधवार को पांच और कोरोना पाॅजिटिव के नए मामले पाए जाने के बाद यहां कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकडा 313 पर पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को भी यहां पांच कोरोना पाॅजिटिव व पिछले सप्ताह एक ही दिन में 19 और उसके बाद एक दिन 12 जनें कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जिससे यहां काफी हलचल का माहौल है। किन्तु लापरवाह लोग व कई व्यवसाई फिर भी अपनी हरकतों व कोरोना नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। कई फल सब्जी,खोमचा, हलवाईयों सहित गली मौहल्लों में दुकानें चलाने वाले लोगों को तो जैसे कोरोना संक्रमण की कोई परवाह ही नही है। ऐसे लोगों की हरकतों को देखकर अब पुलिस प्रशासन व मेडीकल विभाग के लोग भी जैसे थक हार गए है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के अलावा अन्य उपाए भी किए जा रहे है। तथा नियमित संदिग्ध लोगों की सैम्पलिंग करवाकर उनकी जांच के लिए भरतपुर भी भेजा जा रहा है। कोरोना पाॅजिटिव पाए गए नए मरीजों को यहां के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर मानसिंह मीणा के अनुसार अब तक साढे तीन हजार से अधिक लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है। तथा पाॅजिटिव पाए गए लोगों में से अधिकांश लोग रिकअवर होकर स्वस्थ हो चुके है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow