70 वर्ष के महशूर मांड गायक सत्तार खान का हार्ट अटैक से निधन, कलाकार जगत में छाई शोक की लहर

Dec 15, 2020 - 22:25
 0
70 वर्ष के महशूर मांड गायक सत्तार खान का हार्ट अटैक से  निधन, कलाकार जगत में छाई शोक की लहर

पाली,राजस्थान / मुकेश कुमार गोपावास 
पाली ।  महशूर मांड गायक सत्तार खान नहीं रहे इस दुनिया में,हार्ट अटैक आने से उनका सोमवार को निधन हो गया । 1950 में खेजड़ला गांव में जन्मे महशूर मांड गायक सत्तार खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आठवीं तक अपने गांव खेजड़ला में कि । पिता का नाम इस्माइल खान व माता का नाम जन्नत बानो उनके दो भाई थे । शुरू से ही सत्तार खान को गीत गाने में रूचि थी जो उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया ।

खान ने क्षैत्र में काफी उपलब्धियां हासिल कि 1984 में वे आकाशवाणी में अपनी गीतों  की प्रस्तुति दी । उनके करीबी कासम खान ने बताया कि सतार खान कई देशों में अपनी पहचान बना कर राजस्थान का नाम रोशन किया । उनके  महशूर गीत कुरजा, तोरणिया,केसरियो हजारी गुल रो फूल, मारे हिवड़े रो हार सहित कई गाने गाकर उन्होंने राजस्थान का नाम रोशन किया । सतार खान खेजड़ला गांव की गौशाला के सदस्य भी रहे । उन्होंने 15 साल तक गौशाला में सेवा दी । उनके निधन से क्षेत्र में व कलाकारों में शोक की लहर छा गई ।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................