सिरोही में नए दृष्टिकोण वाला दो दिवसीय शिविर प्रारम्भ, छोटे छोटे सूत्रों के द्वारा शरीर को स्वस्थ्य रखने के बताए गए प्रयोग

Jun 18, 2022 - 22:02
 0
सिरोही में नए दृष्टिकोण वाला दो  दिवसीय शिविर प्रारम्भ, छोटे छोटे सूत्रों के द्वारा शरीर को स्वस्थ्य रखने के बताए गए प्रयोग

सन टू ह्यूमन फाउंडेशन  इंदौर के तत्वावधान में प्रारंभ हुए नए दृष्टिकोण वाले शिविर में शिविर संचालक कन्हैयालाल खंडेलवाल ने व्यायाम और ध्यान के कई छोटे छोटे प्रयोगों के माध्यम से दो दिवसीय शिविर के पहले दिन शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान रखने की तकनीक बताई। दो घण्टे के इस सत्र में कई भक्ति गीतों पर भी पूरी ऊर्जा से लोग झुमे।

मुख्यालय स्थित खंडेलवाल छात्रावास प्रांगण में आयोजित शिविर में खंडेलवाल ने इस अवसर पर  मनुष्य की चेतना को विकसित करने के आधारभूत तत्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम भोजन को बहुत छोटी घटना मान लेते है, और यही से भूल हो जाती है और शरीर बीमारियों से जकड़ जाता है। थोड़े से व्ययाम , नाश्ता औऱ भोजन में बदलाव कर रोग मुक्त हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वाद से हमे कांप्रोमाइज किए बिना रस पूर्ण आहार जो शरीर में जाकर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर सके, उसे यदि नियमित रूप से ग्रहण किया जाय और एल्कलाइन नाश्ते में संपूर्ण पोषक तत्वों को शामिल किया जाय तो बड़े से बड़े रोगों पर विजय पाने के साथ ही मन व चेतना के स्तर पर भी कई परिवर्तन महसूस किए जा सकते है।

सहयोगी प्रशिक्षक मां वैदेही ने अपने संबोधन में कहा कि ध्यान कोई अलग से घटित होने वाली घटना नहीं है, बल्कि प्रत्येक छोटे छोटे उपक्रम को होश पूर्व संचालित करना ही ध्यान है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक राजेंद्रसिंह नरूका, जीवराज खंडेलवाल, लोकेश खंडेलवाल, दिलीप खंडेलवाल , दलजीत सिंह चौहान, गणपतसिंह देवड़ा, खंडेलवाल महासंघ के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नाटाणी, वीरेंद्रसिंह सोलंकी, जगदीश कुमार खंडेलवाल,अशोक दवे, डूंगरमल गुप्ता,राजेन्द्र मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व स्त्री पुरुषों ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................