खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हमला कर मारे जाने की जताई जा रही आशंका

May 18, 2022 - 22:46
 0
खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हमला कर मारे जाने की जताई जा रही आशंका

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम थाना क्षेत्र के नजदीकी गांव खानपुर अहीर में  सुबह 5 बजे किसी ग्रामीण ने गांव में आकर यह बताया कि गांव के ही रहने वाले विक्रम का शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे जहां परिजनों ने शव की पहचान विक्रम पुत्र धनीराम के रूप में की ओर शव को घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारियां करने लगे। पुलिस को सूचना मिली कि मृतक के गले पर रस्सी के निशान हैं और मामला बारीक रस्सी से गला दबाकर मारने का प्रतीत होता है। इस पर कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत, डीएसपी अतुल अग्रे एवं नीमराणा एडिशनल एसपी जगराम मीणा भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए। पुलिस ने शव को कोटकासिम चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहां से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

अन्तिम संस्कार की तैयारियों के बीच गले पर पड़े रस्सी के निशान दिखे तो हुआ पोस्टमार्टम:  कोटकासिम थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक विक्रम उर्फ लालाराम (45) पुत्र धनीराम यादव खानपुर गांव का रहने वाला है जो घर पर सो रहा था। रात करीब नो बजे उसके पास किसी का फोन आता है और वह पत्नी को जल्दी ही वापस आने की बात कह कर घर से निकल गया। रात 2 बजे के लगभग पत्नी की आंख खुली तब तक भी वह घर वापस नहीं आया था। वह अपना मोबाइल भी अपने साथ ही लेकर गया था। सुबह 5 बजे ग्रामीणों ने विक्रम का शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना दी।  

अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने का मामला हुआ दर्ज: शव को देखने पर पता चला कि शव के गले पर बारीक रस्सी का निशान दिखाई पड़ रहा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और अंतिम संस्कार को रोक दिया गया। पुलिस ने धारा 302 में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। मोबाइल मिलने के बाद कुछ सुराख लग सकता है।

खेतीबाड़ी का कार्य करता था मृतक: प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विक्रम खुद खेती बाड़ी का कार्य करता था। उसके दो बेटे हैं जिनमें से एक 20 वर्ष का तो दूसरा 22 वर्ष का है जो कहीं बाहर दूसरे नगर में पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक के पिता पूर्व में सरपंच भी रह चुके है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है