खबर प्रकाशित होने के बाद जागी ग्राम पंचायत रामबास: 20 वर्ष से पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे बंजारा बस्ती के लोगो के लिए कराई पानी की व्यवस्था

ज़ी एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल पर बंजारा परिवारों को पानी की समस्या को लेकर ""20 वर्ष से पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे बंजारा बस्ती के लोग ग्राम पंचायत रामबास नहीं दिला पाई अभी तक पानी एवं रास्ते को लेकर हो रही समस्या"" हैडिंग के रूप को दिखाया गया था जिस पर ग्राम पंचायत रामबास ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टैंकरों के माध्यम से वहां पानी की टंकी रखवा कर समस्या का निदान कराया

May 18, 2022 - 03:14
May 18, 2022 - 03:18
 0
खबर प्रकाशित होने के बाद जागी ग्राम पंचायत रामबास: 20 वर्ष से पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे बंजारा बस्ती के लोगो के लिए कराई पानी की व्यवस्था
फोटो:: पानी की व्यवस्था होने के बाद पानी भरते बंजारा बस्ती के लोग

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ उपखंड की  रामबास ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित घुसावली में सन 2002 में 18 बंजारा परिवारों को पट्टे जारी कर रहने के स्थान दिए गए जहां पर इंदिरा आवास के जरिए उन्हें मकान भी स्वीकृत किए गए। लेकिन सरकार इन परिवारों को वहां बसा कर उनका दायित्व निर्वहन करना भूल गई जिसका खामियाजा वहां का निर्वाह करने वाले परिवार वहन कर रहे थे लेकिन ज़ी एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर 20 वर्ष से पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे बंजारा बस्ती के लोग ग्राम पंचायत रामबास नहीं दिला पाई अभी तक पानी व मुख्य रास्ता नामक शीर्षक से 12 मई 2022 को खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और रामबास सरपंच के द्वारा तत्काल वहां पर पानी की टंकी रखवा कर टैंकरों से पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी है और जल्द ही वहां पर परिवारों के लिए पानी की बोरिंग भी करवा दी जाएगी साथ ही वहां पर खराब हुए हैंडपंप को भी सही करवा दिया गया है और सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि बंजारा बस्ती में पानी की टंकी रखवा कर टैंकरों से सप्लाई कराई जा रही है वहीं सड़क का कार्य भी जल्दी हां प्रारंभ करा दिया जाएगा और एक हैंडपम्प जो कि पूर्व में खराब पड़ा था उसे भी सही करवा दिया गया है जल्दी एक पानी की बोरिंग भी वहां पर करवा दी जाएगी

यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब खबर ज़ी एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर प्रकाशित की गई तो उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में वहां गरीब परिवारों को सुविधाएं मुहैया कराने की भागदौड़ प्रारंभ हो गई जिसे देखकर गरीब परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, बस्ती की सबसे बड़ी समास्या का समाधान होने पर स्थानीय लोगों ने ज़ी एक्सप्रेस न्यूज़ व टीम का आभार जताया।

तहसीलदार गोविंदगढ़ विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता लगा कि बंजारा परिवारों को पानी की समस्या है तो वहां पर बंजारा बस्ती के परिवारों को पानी की व्यवस्था कर दी गई है और अन्य समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत रामबास निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही यह भी समस्या का वहां समाधान करवा दिया जाएगा

भूरिया बंजारा का कहना है कि:- सरपंच ने पानी की व्यवस्था करा दी है पानी की टंकी रखवा दी है सरपंच का धन्यवाद टैंकरों से टंकी में पानी भरवाया जा रहा है मीठा पानी है और समस्या का समाधान हुआ है

सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि:- न्यूज़ के माध्यम से पता चला कि बंजारा बस्ती में पानी की समस्या है तो वहां पर एक हैंडपंप लगा हुआ था जिसे कई बार से एक भी कराने का प्रयास किया गया था लेकिन वह खराब था अब वहां पर पानी की टंकी रखवा दी गई है जिसे टैंकरों से भरवाया जाएगा और जब तक वहां बोर नहीं होगा तब तक टैंकरों से सप्लाई कराई जाएगी, बस्ती के लोगो के आवागमन के लिए रास्ते के लिए ग्राम विकास अधिकारी को बोल दिया गया है जैसे ही सैंक्शन निकलेगी वहां पर रास्ता बनवा दिया जाएगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है