अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान: कर्मचारी बोले -हम नींद में थे किसी ने फोन नहीं किया तो फिर सप्लाई कैसे शुरू करते

Sep 1, 2022 - 13:35
 1
अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान: कर्मचारी बोले -हम नींद में थे किसी ने फोन नहीं किया तो फिर सप्लाई कैसे शुरू करते

नागाणी (सिरोही, राजस्थान/ रणवीर) बारिश के थमने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय में मच्छरों की भरमार से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, डिस्कॉम की ओर से की जा रही अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। स्थिति यह है कि यह अघोषित कटौती दिन की अपेक्षा रात में अधिक हो रही है। कटौती के कारण रात में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों की नींद हराम हो रही हैं। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन समस्या समाधान नहीं होने से मच्छरों की भरमार के कारण रात में बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसा ही नजारा मंगलवार रात को पामेरा जीएसएस पर देखने को मिली। निगम की ओर से रात को करीब एक बजे बिजली कटौती कर दी गई, जिससे पामेरा जीएसएस के क्षेत्र में आने वाले गांवों में अंधेरा छा गया। ऐसे में रात को सभी वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आए दिन यही हाल हो रहे है । कर्मचारी रात की काटी गई लाइट सवेरे सात बजे आई । सवेरे कर्मचारियों से संपर्क किया तो कर्मचारी ने सीधा जवाब दिया कि गांव के किसी का फोन तक नहीं आया तो हमे कैसे पता चलेगा की सप्लाई बंद हैं। लोगों को फोन करना चाहिए। बारिश का मौसम ही ऐसे में कई बार समस्या हो जाती है, तो जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है