अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन खींवसर में हुआ सम्पन्न

Sep 29, 2022 - 10:56
 0
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन खींवसर में हुआ सम्पन्न
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन खींवसर में हुआ सम्पन्न

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन रोनक पब्लिक स्कूल खींवसर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में शैक्षिक नवाचार एवं वर्तमान परिस्थितियों में प्रबोधको की भूमिका पर चिंतनीय एवं मंथन किया गया। शैक्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोहन राम सियाग व अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ हरलाल सिंह डूकिया ने व विशिष्ठ अतिथि के रूप में गिरधारी गोदारा प्रदेश अध्यक्ष रेसला, प्रहलाद राम कालेर सी बी ई ओ परबतसर, मालाराम हुडडा सी बी ई ओ खींवसर, राजूराम  अति. सीबीईओ खींवसर थे। प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहम्मद यूसुफ नकवी ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षीय भाषण में हरलाल सिंह डुकिया ने प्रबोधको को संगठित रहकर प्रबोधक संघ की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया और समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के सभी नवाचारों को अपनाते हुए संस्कार पूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सियाग ने शिक्षकों की वाजिब मांगों के संबंध में राज्य सरकार से बात करके निवारण करवाने की बात कही और प्रबोधको को राष्ट्र निर्माण व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सम्मेलन में बोलते हुए राजेंद्र राणा प्रदेश अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ ने अपनी मांगों के लिए सरकार से  संघर्ष कर अपनी मांगों के लिए आने वाले विधानसभा सत्र में आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा और संविदा कर्मियों की विभिन्न मांगो को उठाते हुए उन्होंने अगले विधानसभा सत्र से पहले सरकार से उन्हें स्थाई नियुक्ति देने की बात कही। इस अवसर पर राधेश्याम गोदारा, मालाराम हुड्डा सीबीओ खींवसर, भामाशाह कानाराम पालीवाल, भामाशाह रामकिशोर खुदखुडिया, सरवन राम ताडा, दयाल राम ताडा, संदीप जाखड़ निदेशक रोनक विधालय, राजेंद्र फिडौदा पूर्व प्रधान मुंडवा, चंपालाल देवड़ा सरपंच प्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष शंभू दयाल शर्मा, चेनाराम ढाका, गणपतराम विश्नोई, श्याम कुमावत कुचामन, डेगाना सुखाराम राड, मुकनाराम जांगिड़, बृजेंद्र मुंडेल, शोभाराम बाना, हरिकिशन, रामदयाल जलवानिया, रमेश चंद घोटिया, नरेंद्र सिंह जाखली, झूता राम, जोगाराम, शिव प्रकाश आचार्य, रामसुख जाजड़ा, नंदकिशोर, राजेंद्र कुमार शर्मा, देवाराम कुकणा, शारदा विश्नोई, निर्मला बिश्नोई, मंजू शर्मा, रजनी पुरोहित, सरवन वैष्णव, गिरधारी सिंह राठौड़, जगदीश प्रजापत, मनमोहन कृष्ण राकावत, उपाध्यक्ष महीपाल बिश्नोई, सन्तलाल चाहर, महासचिव रावतराम सियोल, श्याम प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रजापत, जेठाराम बाबुलाल भादू, हरीराम भाकल  मेहराम छिरग,  चूनाराम जाणी आदि उपस्थित थे। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ खीवसर ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र सियाग ने धन्यवाद दिया तथा सैकङो की संख्या मे प्रबोधक उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है