गजसिंहपुर मे जल अभियान के सुधार व पेयजल समस्या को लेकर विभिन्न संगठनो की बैठक आज होगी आयोजित

Jul 3, 2021 - 01:24
 0
गजसिंहपुर मे जल अभियान के सुधार व पेयजल समस्या को लेकर विभिन्न संगठनो की बैठक आज होगी आयोजित

गजसिंहपुर (लूँणकरणसर, बीकानेर/ सूरज गुगलानी)  जल अभियान के सुधार को लेकर जागरूक नागरिकों की एक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया बैठक में राजकुमार गिरधर ने बताया कि कस्बे की  पेयजल जल वयवस्था मे सुधार किया जाये कस्बे के वार्डा मे सुचारू रूप से पानी पुहचाने के लीये दो ओवर हैड टंकियों का निर्माण करवाया जाये पानी की स्टोरेज क्षमता बढाने के लीये डिग्गीया का निर्माण किया जाये वाटरवर्क्स मे पम्प स्टेशन, फिल्टर प्लांट,का निर्माण करवाया जाये इन मांगों को लेकर गजसिंहपुर व आसपास के प्रतिनिधि पालिका बोर्ड अध्यक्ष समाजिक व्यवसायिक व मीडिया कर्मियों की शनिवार शाम 6:30 बजे एक सामुहिक बैठक का आयोजन स्थानीय व्यापार मंडल में किया जायेगा

इस बैठक मे जवलंत मुद्दे पर विचार कर रणनीति बनाई जायेगी बैठक मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरजीत सिंह हुंदल ने बताया कि इस गजसिंहपुर के वाटर वर्क्स में चार पानी की डिग्गीया बनी हुई है। इन डिग्गीयो मे से ही कस्बे व आसपास के गांवों मे पानी की सप्लाई होती है इन डिग्गीयो के अन्दर मछलियां बडी तदाद मे मृतक पडी है। वाटर वर्कस के आसपास गाय भी मरी पड़ी है इन मृतक गायो के मास को आवारा कुत्ते नोचते है। वाटर वर्क्स की दीवारे भी जगह जगह टूट चुकी हैं।यह आवारा कुत्ते मृतक गायो को घसीटकर वाटर वर्कस की डिगीयो के नजदीक फैक देते है और जो पानी कस्बे मे सप्लाई किया जाता है उसी पानी को यह आवारा कुत्ते पीते है।यह पानी पीना तो दूर की बात  नहाने के लायक ही नही है।

इस बदबूदार पानी को पीने से कैंसर के मरीजों की तदाद लगातार बढ रही है।छोटे बच्चों को उल्टी दस्त जैसी गंभीर बीमारियां पैदा हो रही है जिससे बड़ी महामारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इन मांगों को लेकर जागरूक नागरिकों के द्वारा तीन ज्ञापन एसडीएम पदमपुर जीईएन वाटर वर्कर्स गजसिंहपुर पुलिस थाना गजसिंहपुर को जिला कलेक्टर श्री गंगानगर के नाम सौपे गये।जागरूक नागरिकों के द्रारा इन मांगो को लेकर बुधवार को वाटर वर्कस के बाहर एक दिन संकेतिक धरना भी लगाया गया

जागरूक नागरिकों का कहना है कि यदि सात दिवस के भीतर हमारी इन मांगों को नहीं माना गया तो हम वाटर वर्कस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर आम आदमी पार्टी के उप जिला अध्यक्ष नितेश शर्मा श्रीकरणपुर विधानसभा उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मीडिया प्रभारी सूरज गुगलानी मांगीलाल बिश्नोई दर्शन सिंह मल्ली जगदीश यादव लालचंद सोनू जागिड जगसीर सिंह व सुलतान आदि मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................