अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

Sep 30, 2020 - 23:03
 0
अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

चितौड़गढ़,राजस्थान 
चितौड़गढ़ : भारतीय सेना में राष्ट्र रक्षा एवं बलिदान हेतु अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर अहीर समाज द्वारा पूरे देश व प्रदेश के साथ ही चितौड़गढ़ जिले में भी पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। अहीर छात्र संगठन के राशमी ब्लॉक अध्यक्ष लादू अहीर जालमपुरा ने बताया कि यदुवंशियों का इतिहास हमेशा से प्रेरणादायी रहा है एवं अहीर (यादव) समाज ने हमेशा से ही राष्ट्रहित में स्वतंत्रता पूर्व 1857 की क्रांति, प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध तथा स्वतंत्रता पश्चात 1948, 1961, 1962 ऐतिहासिक रेजांगला युद्ध, 1965 हाजी पीर, 1967, 1971, 1984, 1999 कारगिल युद्ध, 2001 संसद हमला, अक्षरधाम हमला, 26/11 मुंबई हमला सहित विभिन्न युद्धों में अहीर समाज के योद्धाओं ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये है। उन्होंने बताया कि अहीर (यादव) समाज के योद्धाओं के त्याग, बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन करने की केंद्र सरकार से कई दशकों से मांग की जा रही है, परंतु सरकार ने इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया है। जब तक अहीर रेजीमेंट का गठन नहीं किया जाता है, तब तक अहीर (यादव) समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
इस आंदोलन के तहत जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिये जा रहे है। इसके साथ ही अहीर समाज के प्रत्येक परिवार से रक्षामंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवाकर अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग की जा रही है। इस पोस्टकार्ड अभियान के तहत लसाड़िया गांव के युवाओं ने भी रक्षामंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर रेजीमेंट के गठन की मांग की। इस दौरान अहीर युवा महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर अहीर भूणास, छात्र संगठन संभाग अध्यक्ष पुष्कर अहीर लालपुरा, छात्र संगठन चितौड जिलाध्यक्ष राजु अहीर जालमपुरा, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेन्द्र अहीर, रतन अहीर, रवि अहीर, प्रकाश अहीर, अनिल अहीर, राजेंद्र अहीर लसाड़िया, सुनिल अहीर लसाड़िया, कमलेश अहीर लसाड़िया, मुकेश अहीर, शंभुलाल अहीर, रतनलाल अहीर, प्रकाश अहीर, दिनेश अहीर, राजु अहीर, देवीलाल अहीर, राजकुमार अहीर सहित कई युवा उपस्थित थे।

  • रामनिवास सेन कोशीथल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................