कांग्रेस सरकार का अंधा राज, बिजली निगम की लापरवाही दिन में भी जलती रोड लाइटें

Oct 19, 2021 - 19:16
 0
कांग्रेस सरकार का अंधा राज, बिजली निगम की लापरवाही  दिन में भी जलती रोड लाइटें

राजसमंद (राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) बिजली निगम की लापरवाही कहें या मजबूरी, शहर की सड़कों पर अब लोगों को रात के बजाय दिन में ही रोड लाइट से प्रकाश दिया जा रहा है। कांकरोली जेके रोड से स्वास्तिक सिनेमा तक एवं लंगोट चौराहे राडाजी के पास से 50 फीट रोड तक कई क्षेत्रों में प्रति दिन सुबह 9:40 बजे तक दिन के उजाले में भी रोड लाइंटें जलती रहती है। इससे न केवल बिजली बर्बाद हो रही है, बल्कि लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। रोडलाइट दिन में शुरू होने से बिजली का अपव्यय होता है। इसके अलावा लोगों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है।आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर (राजसमंद) ने बताया कि राजसमंद नगर परिषद के कई क्षेत्रों में दिन में रोड लाइट को जलते हुए देखा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें बिजली निगम से लेकर नगर परिषद की लापरवाही है। राजस्थान में बिजली संकट का मंगलवार को 12वां दिन है। बिजली कटौती की मार लगातार बढ़ती जा रही है और माना जा रहा है कि कोयले की कमी लगातार बढ़ती गई तो यह संकट अगले 10 दिन तक जारी रह सकता है। इधर, त्योहारी सीजन में रोजाना कई घंटों की बिजली कटौती से आमजन का काम-धंधा चौपट हो रहा है।  ग्रामीण इलाकों में 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। बिजली नहीं मिलने से बड़े व्यापारी परेशान हैं, वहीं छोटा धंधा करने वालों के सामने बड़ी समस्या खडी हो गई। दीवाली पर इसका गहरा असर दिखाई दे रहा है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................