कोरोना जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ, चित्रों से बताया कि मास्क लगाना बहुत ज़रूरी

May 1, 2021 - 21:59
 0
कोरोना जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ, चित्रों से बताया कि मास्क लगाना बहुत ज़रूरी

गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान)अमित खेडापति

राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दिनांक 22/04/2021 से 30/04/2021 के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ सुनीता टण्डन ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रो राखी जैन ने जानकारी दी कि चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमे से प्रथम स्थान हेमलता तथा भावना खंडेलवाल ने, द्वितीय स्थान मुस्कान गुप्ता तथा गरिमा शर्मा और तृतीय स्थान नीलम शर्मा तथा मनीष चितोसिया ने प्राप्त किया।
 निबन्ध प्रतियोगिता कुल विद्यार्थी में कुल 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से प्रथम स्थान लवीना शर्मा, द्वितीय स्थान स्नेहा पाठक तथा तृतीय स्थान मिथलेश सैनी ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कुल 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमे से प्रथम स्थान चेतन शर्मा, द्वितीय स्थान किरण ओढ़ तथा तृतीय स्थान गरिमा शर्मा ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार नवीन सत्र में इन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................