पेड़ पौधों तथा वन्यप्राणियों से जोड़े जीवन - संयम लोढा

सिरोही बारीघाटा नर्सरी में औषधिय पौधे वितरित

Sep 23, 2021 - 21:53
 0
पेड़ पौधों तथा वन्यप्राणियों से जोड़े जीवन - संयम लोढा

सिरोही  (राजस्थान/ रमेश सुथार) बारी घाटा नर्सरी में घर-घर औषधि वितरण योजना के तहत  औषधीय पौधे वितरित किए। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा ने पौधों , वृक्षों , वनों तथ वन्यप्राणियों से जीवन जोड़कर जीने की सीख दी ।प्रकृति से जुड़कर प्रकृतिवादी , जीवों से जुड़कर जीव दया प्रेमी जीवन ही मानवता है ।राज्य सरकार की स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान योजना के घर - घर औषधि वितरण योजना में सरकार 210 करोड़ के बजट से 30 करोड़ औषधिय पौधे 1.26 करोड़ परिवारों में वितरित कर रही है ।जिसके संरक्षण व संवर्द्धन की जिम्मेदारी हम सबकी है ।विधायक लोढा ने वाडा खेडा वन क्षेत्र व आबू पर्वत वन क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।वनों के विकास में धन की कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाया ।रैंजर चुन्नीलाल पुरोहित ने बताया की स्वागत भाषण व अतिथि परिचय रैंजर पिण्डवाडा लक्ष्मण राज सुरेशा ने दिया ।पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव ने औषधिय पौधों की महत्ता बताई ।समारोह को डीएफओ शुभम जैन ने भी सम्बोधित किया ।विधायक ने उपस्थित नागरिकों व मातृशक्ति को औषधिय पौधों के कीट वितरित किये । प्रत्येक कीट में आठ पौधे है जिसमें 2 नीम गिलोय , 2 कालमेघ , 2अश्वगंधा , 2 तुलसी के पौधे है ।समारोह में कुन्दनसिंह रैंजर आबूरोड , वनपाल गजेन्द्रसिंह ! राठौड ,अचलाराम ,गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री , मीना विश्नोई ,प्रमिला कुमावत , ईश्वरसिंह सोलंकी सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................