सामूहिक विवाह हेतु सगाई रस्म सम्पन्न, नायब तहसीलदार बने 13वें सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष

Dec 11, 2021 - 02:33
 0
सामूहिक विवाह हेतु सगाई रस्म सम्पन्न, नायब तहसीलदार बने 13वें सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष

नीमकाथाना (सीकर, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) मेघवंश जागृति संस्थान एवं अनुसूचित समाज सामूहिक विवाह समिति के संयुक्त तत्वाधान में 25 दिसम्बर को पाटन में आयोजित होने वाले अनुसूचित समाज के 21 जोड़ो के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आज साँवरिया होटल में सामूहिक सगाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ! संस्थान व समिति द्वारा उपस्थित सभी जोड़ो के दस्तावेजों की जाँच कर आवेदन पत्र तैयार किये गये तथा अंगूठी रस्म के साथ बरी बेस, सपारी शूट, निमंत्रण कार्ड, प्रचार प्रसार व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई ! 
इस दौरान सामूहिक विवाह समिति का भी गठन किया गया और सर्व सम्मति से डॉ रणजीत मेहरानिया को सम्मेलन का संयोजक व नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद वर्मा को विवाह समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेंद्र मानव उपस्थित रहे तथा समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बबेरवाल, कानदास महाराज, उपाध्यक्ष नेतराम राठी, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, डॉ अम्बेडकर मानव कल्याण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल बलाई, महासचिव पंकज मेहरानिया, वित्त सचिव डॉ प्रदीप बेसरवाडिया, समाजसेवी अमरचंद इन्दोरिया, अनिल कुमार काला, सरपंच सुनील मेहरड़ा सहित सभी ने अतिथियों ने सामूहिक विवाह की आवश्यकताओ पर बल दिया! इस दौरान मालाराम वर्मा पूर्व सरपंच, मुकेश डोकन, कैलाश वर्मा, बजरंग कलोडिया, विरेन्द्र कुमार पशुधन सहायक, हंसराज किलानिया, बाबूलाल रलावता, हनुमान सहाय बुनकर, रमेश मेहरानिया, ओमप्रकाश किलानिया, महेश मेघवंशी, राजेंद्र मेहरानिया, रमेश मेहरानिया, चिरंजीलाल किरोड़ी, पूरणमल किरोड़ी, प्रहलाद राय मेहरानिया, विजेंद्र वर्मा, बालूराम जोड़ली, छोटुराम बाल्मीकि सहित कई कार्यकर्त्ता व वर वधुओ के परिजन उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन सत्यवान मानोता व राजेंद्र मानोतिया ने किया !

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है