मनरेगा श्रमिको को वितरित किये फेस कवर और पिलाया ओआरएस का घोल

Jun 1, 2020 - 20:57
 0
मनरेगा श्रमिको को वितरित किये फेस कवर और पिलाया ओआरएस का घोल

सकट अलवर

भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रुबिया उपाध्याय ने थानागाजी विधानसभा में चल रहे मनरेगा के श्रमिको को फेस कवर वितरित किये  ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा टोडी और आज सकट गाँव मे चल रहे मनरेगा स्थल पर जाकर सकट उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मनोज मीणा की देखरेख में मनरेगा श्रमिक महिलाओ को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए कार्य स्थल पर फेस कवर वितरित किये साथ ही गर्मी को देखते हुए ओआरएस घोल पिलाया डॉ मनोज मीणा ने मनरेगा श्रमिको को साबुन से बार बार 20 सेकण्ड तक हाथ धोने का तरीका बताया और स्वच्छ्ता के लिए जागरूकता का संदेश दिया रुबिया उपाध्याय ने वहां स्थल पर जाकर मनरेगा श्रमिकों से बातचीत की कोरोना में सुरक्षा ही बचाव है समझाते हुए श्रमिको से बात की

महिलाओ ने बताया कि मनरेगा के श्रमिको के लिए कोई छांया की व्यवस्था नही है पानी काफी दूर से लाना पड़ता है सकट एवं मोतिवाड़ा में वह पहले भी कई बार वहां गई है और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने पूर्व में भी विकास अधिकारी नेतराम मीना को अवगत कराया था और राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव मीणा को इसके लिए ज्ञापन दिया था और उन्हें स्थिति से अवगत कराया था उसके बाद मनरेगा का कार्य जब बारिश के दिनों में बंद हो गया था दोबारा अब जब यह काम शुरू हुआ तो वहां वही स्थिति फिर से देखने को मिली श्रमिको के लिए दूर-दूर तक कहीं कोई छांया का इंतजाम नहीं और पानी के लिए कोई आसपास व्यवस्था नहीं  मोतिवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव टोडी में सभी मजदूर अपने घरों से पानी की बोतल अपने साथ लेकर आते हैं और साथ में इस भीषण गर्मी में जहां लोग घरों में अंदर कैद होने के लिए मजबूर हैं और सरकार निर्देशित कर रही है कि भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ मनरेगा की श्रमिक जो सुबह 6:00 बजे कार्यस्थल पर आते हैं और अपना कार्य 10:00 बजे तक लगभग पूरा कर लेते हैं लेकिन उनकी मजबूरी है कि वह कार्य स्थल पर 1:00 बजे तक भरी दोपहर में झुकने को मजबूर हैं क्योंकि यदि वहां से अपना काम पूरा करने के बाद में जाते हैं तो उन्हें उस दिन की हाजरी नहीं मिलती है और जैसे कि मनरेगा के श्रमिकों ने बताया कि इससे पहले भी टोडी  गांव के जोहड़ में 11 मई के लगभग मस्ट्रोल पूरी हुई थी 

मोतीवाड़ा में वहां उन्हें 138 की हाजिरी दी गई थी जो कि उनकी मेहनत के लिए कम हैं और मनरेगा श्रमिकों की अपील है कि उनकी राशि बढ़ाई जाए मनरेगा की मेठ लाली देवी से बात की उन्होंने बताया गर्मी में कहीं भी किसी प्रकार की छाया में दो घड़ी बैठ भी नहीं सकते हैं और भीषण गर्मी में अपने घरों से जो पानी की बोतल लेकर आते हैं वह 1:00 बजे तक नहीं चल पाती है प्यास के कारण महिलाओं का बुरा हाल रहता है इससे पहले भी गत वर्ष आस-पास के गांव में मनरेगा के श्रमिकों के लिए राजपुर चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल और सकट चिकित्सा प्रभारी मनोज मीणा जी को मेडिकल की साधारण उल्टी दस्त गर्मी के लिए दवा वैगरह के लिए अवगत कराया जिसपर उन्होंने तुरंत ध्यान देकर श्रमिको को मेडिकल दवाएं ओआरएस के घोल और जरूरत दवाइयां इन मनरेगा श्रमिको के लिए उपलब्ध कराई थी इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने महिला श्रमिकों से बात की और यह सारी वास्तविकता लोगों के सामने सोशल मीडिया पर 2 दिन पहले प्रसारित की रुबिया उपाध्याय ने सभी श्रमिक महिलाओं की स्थिति और इस भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार से अपील की है कि वह इन मजदूरों का समय 6:00 से 1:00 तक का नही रखते हुए 6:00 से 11:00 तक का रखें ताकि इस गर्मी के मौसम में मनरेगा के श्रमिकों को सुविधा हो और वह अपना कार्य समय पर पूरा कर सकें मनरेगा श्रमिकों की मेहनत को देखते हुए उनकी वेतन राशि भी बढ़ाई जाए साथ में उनके लिए छाया की और पीने के पानी की व्यवस्था हो उन्होंने बताया कि इसके लिए वह राजगढ़ एसडीएम को लिखित में पत्र लिखकर ज्ञापन भी देंगे इस मौके पर मनरेगा मेट जितेंद्र मीणा आदि अन्य 60 श्रमिक उपस्थित रहे।

संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................