सरकारी खरीद केन्द्र पर हो रही है किसानों के साथ धोखाधडी

Jun 3, 2020 - 04:10
 0
सरकारी खरीद केन्द्र पर हो रही है किसानों के साथ धोखाधडी

बयाना भरतपुर

भरतपुर।। बयाना में किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद फरोख्त करने के लिए बनाए गए सरकारी खरीद केन्द्र पर संबंधित संस्था व ठेकेदार की ओर से अभी तक ना तो आवश्यक सुविधाऐं स्थापित की गई है। ना ही किसानों से नियमानुसार खरीद की जा रही है। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। भाजपा नेता भूरा भगत व किसान संघ के अध्यक्ष सुबुद्धिसिंह सूबेदार, उपाध्यक्ष नारायणसिंह धाकड आदि ने इस खरीद केन्द्र पर किसानों के लिए छाया पानी व विश्राम और शुद्ध व शीतल पेयजल के कोई इंतजाम अभी तक नही किए जाने के आरोप लगाते हुए बताया है कि भीषण गमी्र में अपनी फसल बेचने आने वाले थके हारे किसानों को काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा है और किसानों में लू व तापघात आदि बीमारीयों की आशंका बनी रहती है। इस केन्द्र पर कोरोना नियंत्रण नियमों की भी अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए बताया है कि किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले चना, गेहूं, व सरसों की फसलांें की तोल करते समय उनसे प्रति क्विंटल पर एक किलो तक अधिक वनज तक की फसल ली जा रही है। इसके अलावा काफी फसल को तुलाई व बोरियों में भराई करते समय वहां फैला दिया जाता है। जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड रहा है। जबकि तोल में अधिक ली जा रही फसल व तोलने और बोरियों में भरने के बहाने से वहां फैलाई जाने वाली फसल को शाम के समय संबंधित क्रय एजेंसी व ठेकेदार इकट्ठा कर रोजाना अतिरिक्त लाभ कमा रहे है और किसानों को चूना लगा रहे है। इधर आरटीआई कार्यकर्ता हरगोविंद चैधरी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पूर्व में ब्लैक लिस्टैड किए जा चुके एक कथित ठेकेदार को सरकारी खरीद से संबंधित एक अधिकारी ने इसका ठेका दे रखा है। उन्होंने इस घालमेल की जांच व दोषियों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की मांग की हैं।

राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow