प्रकृति को बनाऐ रखना मानव का प्रथम धर्म- मीणा

Jul 12, 2020 - 23:18
 0
प्रकृति को बनाऐ रखना मानव का प्रथम धर्म- मीणा

थानागाजी,अलवर 
थानागाजी, एल पी एस विकास संस्थान द्वारा पर्यावरण शिक्षा केन्द्र पर आयोजित वृक्षारोपण कार्य क्रम के तहत् वन, वन्य जीव व जल संरक्षण को लेकर कार्य शाला में चर्चाओं के तहत् संयुक्त सचिव आयोजना विभाग राजस्थान सरकार के एस आर मीणा ने कहा की प्रकृति को बनाऐ रखना मानव का पहला धर्म, हमें प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए वहीं ज्योति एकेडमी के निदेशक चन्द्रशेखर सैनी ने कहां कि प्रकृति से प्रेम करने के साथ ही हमें इसकेे विकास की धारा में युवाओं को जोड़ना चाहिए ।

संस्थान के निदेशक व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि आज हमारे बिगड़ते पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ ही इस स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य करना चाहिए, जिसे लेकर संस्थान द्वारा जन सामान्य को जागरूक करने का कार्य कर रही है जो प्रकृति के संरक्षणके लिए वर्तमान परिस्थितियों में बहुत आवश्यक हैं। मुकेश कुमार सैनी थानागाजी विधा मंदिर के निदेशक ने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण शिक्षा केन्द्र के विकास से जन सामान्य को जागरूक करने में मदद मिलना बताया, युवा व्यंग्यकार मौहन मोर्य , सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार शर्मा, घनश्याम बसेठिया, नरेंद्र महलावत, राजेश सैनी, रेवडमल शर्मा , सुनिर मीणा आदि ने विचार व्यक्त किए तथा संस्थान परिसर में इककिस पौधें लगाएं गए। कार्य क्रम के अंतिम समय में संस्थान के निदेशक मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

  • राजेन्द्र मीना की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow