दलित छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Oct 1, 2020 - 13:25
 0
दलित छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बयाना भरतपुर

बयाना,30 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में वाल्मिकी समाज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व उसकी निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को यहां विभिन्न संगठनो की ओर से जुलूस प्रदर्शन कर हत्यारो को शीध्र गिरफतार करने व पीडित परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं एक करोड की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग करते हुऐं उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौपा। इस दौरान मिशन काशीराम संगठन, भारतीय किसान यूनियन, वाल्मिकी समाज युवा संगठन, राष्ट्रीय वंचित लोकमंच, बहुजन समाज पार्टी सहित विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ताओ ने अलग अलग ज्ञापन सौंपकर बताया कि उत्तर प्रदेश में अब शासन और प्रशासन के बजाय गुण्डो व माफियाओ का राज चल रहा है, जहां दलित और महिलाओ के अत्याचार तेजी से बढने लगे है। उन्होने वाल्मिकी समाज की छात्रो के हत्यारो को शीघ्र गिरफतार कर उन्हें फांसी की सजा दिये जाने, पीडित परिवार को एक करोड रूप्या की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग करते हुऐ उनकी मांगे नही माने जाने पर 2 अक्टूबर से सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान किसान यूनियन अम्बावता के सुरेन्द्रकंसाना, मिशन काशीराम के सोहनसिहं,बसपा के रमेश महावर,वाल्मिकी समाज युवा संगठन के संजयसिहं, राजकुमार, राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के आकाश नरवार, विनीत नकवाल व डीसी बौध आदि भी मौजूद रहे। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow