नगरपालिका की लापरवाही नालियों मे भरे पानी से बढ़ रही मरीजो की संख्या, जिम्मेदार मौन

Apr 23, 2021 - 23:41
 0
नगरपालिका की लापरवाही नालियों मे भरे पानी से बढ़ रही मरीजो की संख्या, जिम्मेदार मौन

गजसिंहपुर (लूणकरणसर,बीकानेर/ सूरज गुगलानी) कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक हो रही है लोग तडफ तडफ कर मर रहे है। हलात बेकाबू होते जा रहे है।इनके साथ साथ मच्छरो की तदाद भी बढ रही है।और एक बीमारी मलेरिया भी फैल रहा है।इन बीमारियों को लेकर हमारे बीस वार्डा के पार्षद व नगरपालिका बोर्ड गहरी नीद मे सो रहा है। कस्बे मे बीस वार्ड है इन बीस वार्डा मे से किसी भी वार्ड में नालीयों मे ना तो काला तेल और न ही फौगिग मशीन से छिडकाव किया है। घर घर मे बुखार से लोग तडप रहे है। प्राईवेट अस्पतालों मे बडी बडी लाईने लगी हुई हैं। सरकारी हस्पताल मे बुखार व खाशी के मरीज अधिक पुहच रहे है।

वार्ड वासियों का कहना है की हमने जो बीस वार्डा मे पार्षद जिताकर बोर्ड मे लेकर आये है वो हम अपनी शकल दिखाने के लीये नही लेकर आये वार्ड मे आ रही समस्या के हल के लीये वार्ड पार्षद बनाया है। पहले तो करोना की खतरनाक बीमारी ने पुरे देश को जकड कर रख दिया और अब मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी भी पैदा हो रही है इसका मतलब सफाई व्यवस्था कस्बे मे नकारा साबित हो रही है। हमने अपने वार्डा मे पार्षदों को चुना सोचा चलो वार्ड का विकास होगा और समस्या का निपटारा होगा मगर यह पार्षद सिर्फ़ अखबारों की सुर्खियों मे ही आ सकते है। क्या इनका फर्ज नही बनता नालियों में काला तेल व फौगिग मशीन से छिडकाव करवाया जाये

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................