विद्युत विभाग के जेईएन के गैर जिम्मेदाराना जवाब से उपनगर पुर के लोगों में आक्रोश, बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

Jan 24, 2022 - 22:47
 0
विद्युत विभाग के जेईएन के गैर जिम्मेदाराना जवाब से उपनगर पुर के लोगों में आक्रोश, बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर तीन-चार दिन पहले पुर में लाइट काफी समय बंद होने को लेकर पुर के जनप्रतिनिधि रतनलाल आचार्य द्वारा संबंधित विद्युत विभाग के जेईएन हरकेश मीणा से वापस विद्युत बहाल होने की समय की जानकारी उनके विभागीय मोबाइल नंबर से लेने पर मीणा द्वारा गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा गया कि ज्यादा जल्दी हो तो जरनेटर रखा करो तथा गांव की चिंता तुम्हें करने की जरूरत नहीं तुम्हें मैं पहले भी समझा चुका हूं इस तरह धमकी भरे लहजे में जवाब देने के कारण पुर के सभी लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसकी आचार्य द्वारा तुरंत सूचना ऑडियो सहित सभी विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर कोई एक्शन नहीं होने के कारण आज पुर ग्राम वासियों द्वारा ऐसे गैर जिम्मेदाराना जवाब देने वाले जेईएन को क्षेत्र से हटाने को लेकर 250 लोगों से ज्यादा हस्ताक्षर कर मय मोबाइल नंबर ज्ञापन मुख्य अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा को सौंपा हस्ताक्षर करने वालों में पुर के पार्षदों, सह वृत्त पार्षद तथा संघर्ष सेवा समिति पुर के अध्यक्ष सहित सैकड़ों वरिष्ठ जन व युवाओं ने हस्ताक्षर किए तथा ज्ञापन में स्पष्ट लिखा गया है कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना जवाब देने वाले अधिकारी को हमारे क्षेत्र से तुरंत हटा कर सात दिवस में उचित कार्यवाही की जावे अन्यथा पुर की जनता द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग व प्रशासन की होगी।
 ज्ञापन सौपतें हुए पुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया ने मुख्य अधीक्षण अभियंता को पुर से निकल रहे 11 केवी लाइन को हटाने को लेकर विधायक साहब द्वारा विधायक कोष से नियमानुसार जारी की गई राशि पर विद्युत विभाग द्वारा तीन प्रस्ताव तैयार किए गए जिसे लेकर काफी समय हो जाने के बाद भी उक्त प्रस्ताव पर गांव से निकल रही 11 केवी लाइन को हटाने का कार्य चालू नहीं होने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा की जा रही ढुलमुल नीति से अवगत कराते हुए आक्रोश व्यक्त किया तथा कहां के कोई भी हादसा होता है तो विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा। ज्ञापन सौंपते समय भीलवाड़ा नगर परिषद के शह वृत्त पार्षद योगेश सोनी पार्षद शब्बीर मोहम्मद संघर्ष सेवा समिति के सचिव महावीर व्यास समाजसेवी कमल सिंह पूरावत, दयाराम दिव्य, पुर के वयोवृद्ध रमेश चंद्र बिश्नोई, तथा युवा विकास शर्मा, महावीर सेन, राजू आचार्य, अर्जुन आचार्य, दिलीप वैष्णव, रघुनंदन विश्नोई आदि उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................