अभियान बैखोफ आवाज का आगाज अभियान के तहत निकाली रैली, महिलाओं को किया जागरूक

Oct 17, 2020 - 23:19
 0
अभियान बैखोफ आवाज का आगाज अभियान के तहत निकाली रैली, महिलाओं को किया जागरूक

अलवर, राजस्थान


रामगढ़::- नारी शक्ति को बढ़ावा देने एवं महिलाओं पर दिन प्रतिदिन बढ़ते अत्याचार को देखते हुए अलवर पुलिस की ओर से अभियान बैखोफ आवाज का आगाज अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने विद्यार्थियों के साथ महिला जागरूक रैली निकाली। रैली शनिवार को शाय करीब 4:30 बजे निकाली गई। थाना अधिकारी रामनिवास मीणा द्वारा रैली को कस्बा स्थित पुलिस थाने से रवाना किया गया। रैली कस्बा स्थित रामगढ़ थाने से प्रारंभ होकर तहसील परिसर, बड़ी सब्जी मंडी, निचला बाजार,चोपड़ा बाजार, छोटी सब्जी मंडी, गोविंदगढ़ मोड, बहादुरपुर रोड, गुरुद्वारे मोड होती हुई वापस थाने पहुंची। थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया महिलाओं पर कम नहींीं बल्कि जड़ सेे खत्महोगा अत्याचार तभी देश का विकास हो पाएगा। एसपी तेजस्वी गौतम एवं कलेक्टर आनंदी द्वारा महिलाओं को  जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान बैखोफ आवाज का आगाज  के तहत प्रथम अभियान दिनांक 13 अक्टूबर से 12नवंबर  तक रामगढ़ में चलाया जाएगा। इस अभियान में अलवर पुलिस द्वारा महिलाओं  से आग्रह किया गया है कि अपने आस पास होने वाले  महिलाओं व बालिकाओं पर अत्याचार के संबंध में सही सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें ताकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को धन्य कारवा कर पीड़ित को न्याय दिलाने में सहयोग किया जा सके।जिससे कि यह देश बलात्कार जैसे अपराधों से मुक्त हो सके। थाना अधिकारी ने बताया कि रैली के लिए कस्बे के निवासी विद्यार्थियों को बुलाया गया जिनमें अधिकतर बालिका विद्यार्थियों को रैली में शामिल किया गया। इस दौरान थाना अधिकारी रामनिवास मीणा, एएसआई हरिप्रसाद, नरेंद्र, हेड कांस्टेबल ,धनपाल मीणा, कॉन्स्टेबल उदय मीणा, राजेश शर्मा, लालाराम,  बंसीलाल, सुगन,  कैलाश गुर्जर एवं इसी के साथ विद्यार्थीीअंशिका वर्षा, मुस्कान, स्वाति शर्मा, गगन पचौरी, मोहित खंडेलवाल, निधि, राहुल, सुधीर महाजन, विनायक खंडेलवाल, दीपेश अभिषेक ,हिमांशु ,चंदन जैन, हर्षित, कुमकुम आदि विद्यार्थी एवं थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................