पॉलिथीन का उपयोग करने पर होगी सख्त कार्यवाही

Feb 17, 2021 - 00:22
 0
पॉलिथीन का उपयोग करने पर होगी सख्त कार्यवाही

नगर (भरतपुर,राजस्थान/लवेश मित्तल) नगर पालिका प्रशासन की पॉलिथीन रोकथाम को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभु दयाल बंसल नगर के वरिष्ठ गणमान्य सदस्य डॉक्टर गोविंद शर्मा नत्थी लाल मिश्रा ब्रह्मानंद दाढ़ी वाले चाचा श्यामलाल नगर पालिका के पार्षद गण मौजूद रहे बैठक में नगर कस्बे में पॉलिथीन की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखें जिसमें डॉक्टर गोविंद शर्मा द्वारा बताया गया कि पॉलिथीन रोकथाम को लेकर नगर कस्बे में स्थानीय प्रशासन व स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है सबसे पहली प्राथमिकता जन जागरूकता अभियान की है जिसके द्वारा हम पॉलिथीन के उपयोग पर रोकथाम लगा सकते हैं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कोरोनावायरस आपके लिए मास्क का जन जागरूकता के जरिए प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के जरिए अनिवार्य किया गया है

उसी प्रकार पॉलिथीन काफी पहले जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक लोगों को सोशल मीडिया अखबार आदि तरीके से उन्हें पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए जागृत किया जाए उसके बाद प्रशासन की सख्ती से अपनी कार्रवाई को करें शाम लाल द्वारा बताया गया कि पॉलिथीन का उपयोग हमारे पर्यावरण संरक्षण को बहुत हानि पहुंचा रहा है और हमारे मानव रूपी शरीर जीवन को भी बहुत आनी पहुंच रही है हमें शादी विवाह अन्य कार्यक्रमों में प्लास्टिक के दोना पत्तलओं का उपयोग ना कर के पेड़ के पत्तों का उपयोग करना चाहिए वह मिट्टी के बने हुए बर्तनों का उपयोग करना चाहिए जिससे हमारा शरीर हमारा पर्यावरण शुभ एवं सुरक्षित रहे। वही बताया गया कि नगर पालिका प्रशासन में भामाशाह के सहयोग से नगर कस्बे में ठेले वाले दुकानदारों को जागरूकता करने के लिए उन्हें कपड़े के बैग में कागज के बने हुए थैली बांटे जाएं जिससे प्रत्येक आदमी जागरूक होगा वही जनजीवन कल्याण संस्था की सदस्य कुमकुम शर्मा द्वारा बताया गया कि इस प्रकार सफाई की गाड़ियों में पचरा को लेकर म्यूजिक चलाया जाता है उसी प्रकार नगर पालिका प्रशासन तस्वीर के गली गली में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने को लेकर जन जागरूकता के द्वारा म्यूजिक चलाकर प्रति लोगों को जागरूक करें

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................