डिग्रियों के मास्टर योगेश को शिक्षक सम्मान मिलने पर उपनगर पुर के संगठनों ने किया अभिनन्दन

Oct 17, 2020 - 23:33
 0
डिग्रियों के मास्टर योगेश को शिक्षक सम्मान मिलने पर उपनगर पुर के संगठनों ने किया अभिनन्दन

भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा के उपनगर पुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में भूगोल व्याख्याता योगेश दाधीच को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम और विद्यालय की अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शिक्षा विभाग ने सम्मानित करने पर उपनगर पुर के संघर्ष सेवा समिति और पुर स्टडी सर्कल ने अभिनन्दन किया। पुर स्टडी सर्कल के रोहित सुकुमार, आशुतोष पारीक, अविचल विश्नोई, मुकेश गाडरी, राम सुखवाल, अक्षय पारीक एवं संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट महासचिव योगेश सोनी संगठन मन्त्री रतन लाल आचार्य कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भारद्वाज सलाहकार मंडल सदस्य मूल शंकर भारद्वाज, गोपाल टेलर, मीडिया प्रभारी नंद दास वैष्णव, महावीर व्यास एवं सदस्य महावीर सैन ने दाधीच का तिलक माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर योगेश सोनी ने कहा कि दाधीच का विद्यालय के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुराधा दाधीच, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भँवर लाल विश्नोई, सहयोगी रामरतन  वैष्णव भी उपस्थित थे।

कम उम्र में 12 पीजी डिग्रियां हासिल कर बने डिग्रियों के मास्टर ब्लास्टर...

परीक्षा का नाम आते ही अधिकांश को घबराहट होने लगती है, लेकिन शिक्षक योगेश दाधीच ने तो जैसे परीक्षा को साध ही लिया है। विभिन्न विषयों में 12 मास्टर डिग्री हासिल कर दाधीच लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने की दहलीज पर खड़े हैं। जिले की रायपुर तहसील के एक छोटे से गांव नांदसा जागीर के योगेश दाधीच ने दो राज्यों के तीन विश्वविद्यालयों से 12 स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। कोरोना संकट के कारण रुकी हुई स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध परीक्षाएं अभी चल रही है। उनमें उत्तीर्ण करने पर 14 पीजी डिग्रियां पूरी हो जाएगी।

  • राजकुमार गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow