महेश छात्रावास में आयोजित होगा दो दिवसीय निशुल्क माहेश्वरी अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन करा सकेंगे

Nov 11, 2021 - 22:12
 0
महेश छात्रावास में आयोजित होगा दो दिवसीय निशुल्क माहेश्वरी अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा निशुल्क दो दिवसीय अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 व 26 दिसंबर को शहर के बीच स्थित माहेश्वरी समाज का महेश छात्रावास, रोडवेज बस स्टैंड के पास ,भीलवाड़ा मैं प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ने बताया कि दो वर्गों जिसमें विशिष्ट वर्ग व सामान्य वर्ग में दो दिवसीय निशुल्क परिचय सम्मेलन आयोजित होगा 25 दिसंबर को विशिष्ट वर्ग जिसमें विधवा, विधुर तलाकशुदा ,परित्यक्ता, दिव्यांग माहेश्वरी युवक-युवती भाग ले सकेंगे एवं 26 दिसंबर को सामान्य वर्ग जिसमें माहेश्वरी अविवाहित युवक युवती भाग ले सकेंगे सामान्य वर्ग में माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवती जोड़ा होने पर पंजीयन करा सकेंगे जिसमें सगे भाई- बहन होना आवश्यक नहीं होगा लेकिन केवल अविवाहित युवती भाग ले सकेगी

 

राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी माहेश्वरी अविवाहित युवक युवती सम्मेलन में भाग लेंगे

परिचय सम्मेलन प्रचार प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन राजस्थान राज्य के अलावा अन्य राज्यों के माहेश्वरी विवाह योग्य युवक युवतियां अपना पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फार्म भर कर भी करा सकेंगे 

15 दिसंबर तक हो सकेगा परिचय सम्मेलन का पंजीयन

भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष दीनदयाल मारू ने विशेष मीटिंग कर परिचय सम्मेलन से संबंधित विभिन्न समितियों , प्रभारियों का गठन कर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है जिन्हें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन कराना है 15 दिसंबर साय 5 बजे तक करा सकेंगे, परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु इच्छुक युवक-युवती इनसे संपर्क कर पंजीयन आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे जिसमें भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा कार्यालय 10-इंद्रप्रस्थ टावर, मुखर्जी उद्यान के पास शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा, जिले के समस्त तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष, मंत्री एवं बालाजी सेल्स रोडवेज बस स्टैंड के सामने भीलवाड़ा सम्मिलित है
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................