टिड्डी दल को लेकर बयाना में सतर्कता

Jul 25, 2020 - 01:24
 0
टिड्डी दल को लेकर बयाना में सतर्कता

बयाना भरतपुर

बयाना 24 जुलाई। बयाना में कृषि विभाग व किसानों की ओर से टिड्डीदल आने की सूचना पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पिछले एक माह में बयाना के कई गांवों में तीन बार टिड्डीदल के विशाल झुंड आ चुके है। जिन्होंने खेतों में बोई गई खरीफ की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि तब किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारीयों कर्मचारीयों के सहयोग से तब टिड्डीदलों को काफी हद तक मार गिराने व भगाने में भी सफलता हासिल कर ली थी। किन्तु अब फिर गुरूवार व शुक्रवार को करौली व दौसा जिले की ओर से एक बार फिर टिड्डीदल के आने की संभावना की सूचना से यहां कृषि विभाग सहित किसानों में भी खलबली मच गई थी। कृषि प्र्यवेक्षकों व अन्य कर्मचारीयों सहित राजस्व व पंचायती राज कर्मचारीयों ने भी संभावित तौर पर प्रभावित होने वाले गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों व किसानों को जागरूक करते हुए टिड्डीदलों के आने पर उन्हें मार गिराने व भगाने के उपाय बताते हुए सभी को तैयार रहने की चेतावनी दी। जिसके अनुसार दो दिन से सीमावर्ती गांवों में काफी सतर्कता बरती जा रही है। कृषि अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को बयाना उपखंड के सीमावर्ती व वैर तहसील के अंतर्गत गांव धरसोनी व चकधरसोनी आदि गांवों में करीब 5 किलोमीटर लम्बा व करीब ढाई किलोमीटर चैडा एक टिड्डीदल आया था। जिसे भगाने व मार गिराने में काफी हद तक सफलता मिली है। इस टिड्डीदल को मारने व भगाने के लिए किसानों व ग्रामीणों के सहयोग के अलावा कई ट्रैक्टरों व फायर ब्रिगेड मशीनों से कैमीकल का छिडकाव भी कराया गया था। फिर भी टिड्डीदल को लेकर अभी भी खास निगरानी की जा रही है

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow