नकली पुलिस के रूप मे फर्जी कार्यवाही करते चार लोगो को ग्रामीणो ने पकड की धुनाई

Dec 20, 2020 - 01:06
 0
नकली पुलिस के रूप मे फर्जी कार्यवाही करते चार लोगो को ग्रामीणो ने पकड की धुनाई

भरतपुर,राजस्थान 

भरतपुर में चार लोग पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर एक गाँव में आ गए और रूपये ऐंठने के चक्कर में एक ठगी के आरोपी को कार में डालकर ले जाने लगे लेकिन तभी पता लगने पर की ये फर्जी पुलिस कर्मी है जिसके बाद ग्रामीणों ने उन चारों फर्जी पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर डाली साथ ही पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस गाँव पहुंची और चारों फर्जी पुलिस वालों को पकड़कर थाने ले आयी | 
मामला पहाड़ी थाना इलाके का है जहाँ गाँव तिलकपुरी के पास हरियाणा नंबर की एक कार में सवार होकर चार बदमाश आये और उनमे से कुछ ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी | उन चारों बदमाशों ने अपने आपको पुलिस कर्मी बताते हुए कहा की हम पुलिस है और गाँव में एक व्यक्ति ठगी का आरोपी है जिसे हम गिरफ्तार करने के लिए आये है 

OMG यह भी पढ़े - अचानक जमीन फटी और धरती में समा गई महिला -

ग्रामीणों को सूचना लगी की ये असली पुलिस ना होकर फर्जी पुलिस है जिसके बाद ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस कर्मियों को रोका तो वह ग्रामीणों पर फायरिंग कर भागने लगे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया | जानकारी के मुताविक ग्रामीणों द्वारा पकडे गए चारों फर्जी पुलिस कर्मियों में दो ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और एक के पास दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र भी है जो RAC का जवान है और छुट्टी लेकर आया है | जब ग्रामीणों ने उनकी पिटाई की तो उन्होंने कबूल किया की वे फर्जी पुलिस बनकर धंधा करने के लिए आये थे | गौरतलब है की मेवात इलाके के लोग ऑनलाइन तरीके से देश के लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और इस बात का फ़ायदा उठाते हुए ये लोग फर्जी पुलिस कर्मी इन ठगों से पुलिस का रौब दिखाते हुए रूपये ऐंठने की कोशिश कर रहे थे |

जानकारी यह भी मिल रही है की इन फर्जी पुलिस कर्मियों में एक बदमाश भरतपुर का निवासी है जो दिल्ली पुलिस में पुलिस कांस्टेबल है जिसने एक गैंग बना रखी है जो पुलिस के नाम पर मेवात में ठगी करने वाले लोगों के साथ पुलिस का रौब दिखाकर ठगी करते है |

पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि पूर्व में भी देना गांव निवासी दो युवकों को फर्जी कार्यवाही करते हुए पकड़ कर ले गए तथा कुम्हेर अपनी बहन को बंधक बनाकर रखा और क्षेत्र में ही चाइना कला निवासी कल्लू नामक दलाल के जरिए 3 लाख रुपए का मामला ₹85000 तथा एक एप्पल का मोबाइल देकर निपटाया उसके बाद उसी दलाल के कहने पर इस लड़के को भी उठाया जो कि ग्रामीणों ने बचा लिया पहाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिए पीड़ित के पिता ने नामजद मामला दर्ज करवाया है पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................